इफको ने अमोनिया आपूर्ति के लिए एक्मे क्लीनटेक के साथ एमओयू किया

इफको ने रिन्यूएबल एनर्जी रूट से प्राप्त लगभग दो लाख टन अमोनिया की आपूर्ति के लिए एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है।

इफको ने अमोनिया आपूर्ति के लिए एक्मे क्लीनटेक के साथ एमओयू किया

दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी समिति भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) ने रिन्यूएबल एनर्जी रूट से प्राप्त लगभग दो लाख टन अमोनिया की खरीद और आपूर्ति के लिए एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एक्मे) के साथ एक समझौता (एमओयू) किया है।

इफको ने इस समझौते को भारत में सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के दृष्टिकोण के अनुरूप बताया है। इससे भारत ग्रीन हाइड्रोजन और उसके सह-उत्पादों के उत्पादन, उपयोग और निर्यात का वैश्विक केंद्र बन जाएगा। यह समझौता स्वच्छ ऊर्जा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने के भारत के लक्ष्य में भी योगदान देगा।

रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से अमोनिया का उत्पादन गोपालपुर, ओडिशा स्थित एक्मे के संयंत्र में किया जाएगा। इससे एक्मे ग्रीन क्रेडिट प्राप्त करेगी और इसका व्यापार कर सकेगी। समझौते के तहत सप्लाई होने वाली कमर्शियल ग्रेड अमोनिया का उपयोग इफको की ओडिशा में पारादीप और गुजरात में कांडला इकाई में किया जाएगा। कॉम्प्लेक्स फर्टिलाइजर्स के निर्माण के लिए अमोनिया की आवश्यकता पड़ती है। यह साझेदारी न केवल पर्यावरण के प्रति दोनों संगठनों की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, बल्कि स्वच्छ और सतत ऊर्जा स्रोतों की ओर कदम बढ़ाने में उद्योग के लिए एक मानक भी स्थापित करेगी।

एक्मे के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हिरेन मेहता ने कहा, "इफको के साथ यह साझेदारी सतत ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। समझौता ज्ञापन अनुच्छेद 6 के तहत भारत और अन्य देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह समझौता ज्ञापन पेरिस समझौते के अनुच्छेद 6 के तहत भारत और अन्य देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।“

इफको के निदेशक (सीआरएस) बीरिंदर सिंह ने कहा, "एक्मे के साथ सहयोग करने से हमें सस्टेनेबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और पर्यावरण अनुकूल उर्वरकों के साथ देश के किसानों को सहयोग करने में मददगार साबित होगा। यह उर्वरक उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में नवाचार के हमारे प्रयासों की दिशा में अगला कदम है।”

एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र की कंपनी है, जो ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया संयंत्र जैसे रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट विकसित करने में विशेषज्ञता रखती है।

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!