अगले चार दिनों तक कई राज्यों में आंधी, बारिश के आसार

मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान जताया है।

अगले चार दिनों तक कई राज्यों में आंधी, बारिश के आसार

अचानक बढ़ी गर्मी के बाद अगले कुछ दिनों में मौसम तेजी से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने देश के पूर्वी, मध्‍य और प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में अगले चार दिन में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हल्‍की से मध्‍यम वर्षा का अनुमान जताया है। मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्‍ट्र में 11 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ओडिशा, मध्‍य प्रदेश, विदर्भ, छत्‍तीसगढ़ और मराठवाड़ा के कुछ स्थानों पर आज और कल ओले पड़ सकते हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी भारत में आज तथा मध्य व प्रायद्वीपीय भारत में 8 से 11 अप्रैल के दौरान आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिक बारिश/तूफान जारी रहने और उसके बाद तीव्रता में कमी आने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है। 13 से 15 अप्रैल के बीच उत्तर पश्चिम भारत में वर्षा होने की संभावना है।

निचले क्षोभमंडल स्तर में उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश से रायलसीमा तक दक्षिण तमिलनाडु तक एक ट्रफ/हवा का असंतुलन बना हुआ है। इसके प्रभाव में पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 8 से 12 अप्रैल के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 8 से 14 अप्रैल के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आज विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है।

हीटवेव और ओलावृष्टि का अलर्ट 

विदर्भ और छत्तीसगढ़ में आज अलग-अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में आज अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव की संभावना है। उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों में 9 अप्रैल को भी हीटवेव की संभावना है। जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के अलग-अलग स्थानों में आज हीटवेव की संभावना जताई गई है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!