ग्रीव्स इंजीनियरिंग ने बायोडीजल से चलने वाला बायोफ्यूल जेनसेट किया लॉन्च

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (जीसीएल) के इंजीनियरिंग डिवीजन ग्रीव्स इंजीनियरिंग ने नागपुर में आयोजित 14वें एग्रोविजन इंडिया 2023 कृषि शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बायोफ्यूल जेनसेट का अनावरण किया। इस अत्याधुनिक जेनेसेट को बायोडीजल और इथेनॉल-मिश्रित ईंधन से चलाने के लिए बनाया गया है। यह जेनसेट पारंपरिक हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) जनरेटर के बराबर ही सक्षम और प्रभावी है।

ग्रीव्स इंजीनियरिंग ने बायोडीजल से चलने वाला बायोफ्यूल जेनसेट किया लॉन्च
नागपुर में आयोजित 14वें एग्रोविजन इंडिया 2023 कृषि शिखर सम्मेलन में ग्रीव्स इंजीनियरिंग के स्टाल का उद्घाटन करते केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत।

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (जीसीएल) के इंजीनियरिंग डिवीजन ग्रीव्स इंजीनियरिंग ने नागपुर में आयोजित 14वें एग्रोविजन इंडिया 2023 कृषि शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में बायोफ्यूल जेनसेट का अनावरण किया। इस अत्याधुनिक जेनेसेट को बायोडीजल और इथेनॉल-मिश्रित ईंधन से चलाने के लिए बनाया गया है। यह जेनसेट पारंपरिक हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) जनरेटर के बराबर ही सक्षम और प्रभावी है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 23-27 नवंबर तक आयोजित हुआ।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह जेनसेट भारत की ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को कायम रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मिश्रित ईंधन के साथ कड़ाई से परीक्षण किए गए ये जेनसेट्स हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य के मुताबिक समाधान विकसित करने के लिए ग्रीव्स इंजीनियरिंग की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।

इस जेनसेट की रखरखाव लागत भी कम है। ग्रीव्स शक्तिशाली, विश्वसनीय, ईंधन-कुशल पंप सेट, पावर टिलर और हल्के कृषि उपकरण बनाने में माहिर हैं।

बयान के मुताबिक, कंपनी अपने व्यापक कृषि उत्पादों को पेश करने के अलावा, उत्पादों को विकसित करने और बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर कृषक समुदाय के साथ भी जुड़ेगी। कंपनी किसानों को उनकी विशिष्ट आवश्यकताओं के मुताबिक उत्पादों बनाने और डिजाइन में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए समर्पित है। कंपनी का लक्ष्य कृषि मशीनीकरण में क्रांति लाना, इसे अधिक सुलभ, कुशल और टिकाऊ बनाना है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!