इफको की डीलरशिप देने की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ इफको करेगी सख्त कानूनी कार्रवाई

फर्टिलाइजर्स फ्रेंचाइजी के नाम से वेबसाइट, इंटरनेट व सोशल मीडिया पर #iffco ब्रांच होने का दावा कर फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप देने के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं। इफको ने कहा कि यह लोग गलत तरीके इफको का नाम लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। आम लोगों को इफको ने आगाह किया है कि यह पूरी तरह से गैर कानूनी काम है और ऐसे लोगों के खिलाख कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को इस धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए कहा है

इफको की डीलरशिप देने की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ इफको करेगी सख्त कानूनी कार्रवाई

फर्टिलाइजर्स फ्रेंचाइजी के नाम से वेबसाइट, इंटरनेट व सोशल मीडिया पर #iffco ब्रांच होने का दावा कर फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप देने के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसे लोगों और कंपनियों के खिलाफ इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) ठोस कदम उठा रही है। इफको द्वारा गुरुवार शाम एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कदम उठाया जाएगा। 

इफको द्वारा जारी बयान में कहगा गया है कि हमें यह जानकारी मिली है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय रहकर फर्टिलाइजर्स फ्रेंचाइजी ( Website   www.fertilizerfrenchies.com ) के नाम व शैली से इफको (इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड) की शाखा होने का झूठा दावा कर रहे हैं ।‌ ऐसे तत्व बेईमानी और धोखे से आम जनता को उर्वरक डीलरशिप और/या फ्रेंचाइजी देने का प्रस्ताव कर रहे हैं ।‌ इस तरह का गैरकानूनी काम करने यह लोग आम जनता और खासतौर से बेरोजगार युवाओं से आवेदन मांगकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। उर्वरक की डीलरशिप/फ्रेंचाइज देने की आड़ में ये उर्वरकों की आपूर्ति हेतु लाइसेंस शुल्क, जमा राशि और बुकिंग आदि के नाम पर आम जनता से बड़ी रकम  ऐंठ रहे हैं ।
ऐसे व्यक्तियों/संस्थाओं से इफको का किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है । इफको के नाम का प्रयोग करके ये आम जनता को धोखा देने और ठगने का काम कर रहे हैं।
आम जनता को सलाह दी जाती है है कि वह अधिक सावधान रहे और इंटरनेट व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐसे भ्रामक विज्ञापनों का शिकार न हो ।
यदि कोई भी व्यक्ति/संस्था इस तरह का लेन-देन कर रहा है तो वह ऐसा अपने खुद के जोखिम पर करेगा । इफको इसके लिए कहीं से जिम्मेदार नहीं होगा ।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!