आज की चुनावी खबरेंः मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, राहुल-अखिलेश की साझा रैली संभव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान के खिलाफ शिकायत की है जिसमें पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की विचारधारा वाला बताया था।

आज की चुनावी खबरेंः मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, राहुल-अखिलेश की साझा रैली संभव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान के खिलाफ शिकायत की है जिसमें पीएम ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की विचारधारा वाला बताया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इन नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान में सशस्त्र बलों के लगातार इस्तेमाल का भी मसला उठाया और कहा कि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में सशस्त्र बलों का मुद्दा पार्टी पहले भी उठ चुकी है। केरल के तिरुवनंतपुरम से भाजपा उम्मीदवार तथा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें कहा गया है कि चुनावी हलफनामे उन्होंने अपनी आमदनी को लेकर गलत जानकारी दी है। इन नेताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्रधानमंत्री की होर्डिंग लगने का मसला भी उठाया। इन होर्डिंग में प्रधानमंत्री की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है ‘विकसित भारत एट 2047 वॉइस आफ यूथ’। कांग्रेस का कहना है कि यह भी चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है। पार्टी ने फिल्म द केरल स्टोरी दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस ने आजादी के बाद दशकों तक गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज कियाः मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा, आजादी के बाद दशकों तक गरीब की जरूरतों को कांग्रेस सरकारों ने नजरअंदाज किया। कांग्रेस ने कभी गरीब की चिंता नहीं की, उनकी परेशानियों को समझा तक नहीं। कांग्रेस परिवार के अमीरों को कभी महंगाई का मतलब समझ ही नहीं आया। उन्होंने कहा, 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे। मैंने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। भाजपा सरकार ने अपने 10 साल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे हैं। मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज हमेशा भाजपा की प्राथमिकता रहा है। जिस आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा तिरस्कार किया, उसी आदिवासी समाज की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है। भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया। भाजपा ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय, अलग बजट बनाया है। कोविड महामारी के समय लोग कुछ लोग कह रहे थे कि गरीबों का क्या होगा। लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें मुफ्त में वैक्सीन और राशन दूंगा। मेरी सरकार के प्रयासों की बदौलत 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये मिलेंगेः राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपये जमा करेगी। राहुल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के धनोरा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, हमारे चुनाव घोषणा पत्र में तीन से चार क्रांतिकारी कदम रखे गए हैं। इनमें इन महिलाओं के खातों में एक लाख रुपए प्रति वर्ष देना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आशा तथा आंगनवाड़ी कर्मचारियों का वेतन भी दोगुना करने का वादा किया है। उनकी सरकार ऐसा कानून लाएगी जिसमें हर बेरोजगार के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र में एक साल के अप्रेंटिसशिप का प्रावधान होगा। इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये मिलेंगे। अप्रेंटिसशिप के बाद अगर उनका काम अच्छा रहा तो उन्हें उस जगह पर नौकरी भी मिल जाएगी। राहुल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनने पर कॉन्ट्रैक्ट की व्यवस्था खत्म करेगी तथा सरकारी विभागों में खाली पड़े 30 लाख पदों पर भर्तियां करेगी। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने के लिए भी कानून लाएगी।

यूपी में राहुल-अखिलेश की हो सकती है साझा चुनावी रैली
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता सोमवार को लखनऊ में मिले और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि इस बैठक का फोकस साझा चुनाव अभियान चलाने के साथ उन क्षेत्रों की पहचान करना था जहां दोनों दल मिलकर काम कर सकते हैं। एक प्रस्ताव यह भी था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव साझा जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा विपक्ष के दूसरे नेता भी साझा रैलियां कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रायबरेली तथा अमेठी सीटों पर इस बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि अब कोई उम्मीदवार बदला नहीं जाएगा। चुनाव पूर्व समझौते के अनुसार राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ रही है। भदोही की सीट तृणमूल कांग्रेस को दी गई है।

पश्चिम बंगाल में दंगा कराना चाहती है भाजपाः ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 19 अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में दंगा कराएगी। एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप यहां रैलियां कीजिए, बैठकें कीजिए पर दंगा मत कीजिए। लेकिन भाजपा 19 अप्रैल को मतदान से पहले 17 अप्रैल को दंगा कराएगी। उन्होंने कहा कि भगवान राम आपसे दंगा करने के लिए नहीं कहते, लेकिन ये लोग यहां दंगा कराएंगे और उसके बाद जांच के लिए एनआईए को भेजेंगे। गौरतलब है कि राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में शनिवार को एनआईए की टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया था। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियों पर हमला करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि एनआईए, सीबीआई सही हैं या गलत या अलग मुद्दा है। जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है इंडिया गठबंधन उसका विरोध कर रहा है, लेकिन मैं केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों पर हमले को उचित नहीं ठहरा सकता।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!