पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत के हवाई क्षेत्र में भेजे ड्रोन

श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। वहां कई जगहों पर विस्फोट होने की खबर है। साथ ही, जम्मू के उधमपुर और आसपास के इलाकों में भी हवाई हमले के सायरन गूंज उठे। जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में प्रशासन ने तत्काल एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिए।

पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत के हवाई क्षेत्र में भेजे ड्रोन

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन करने की खबर है। शनिवार शाम को कई पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय हवाई क्षेत्र में देखे गए। इससे सीमावर्ती राज्यों में हवाई हमले के सायरन बज उठे, ब्लैकआउट लागू कर दिए गए। अचानक हुई इस घटना से लोगों के बीच थोड़ी अफरा-तफरी मच गई।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात करीब 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सेना को उचित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

श्रीनगर में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। वहां कई जगहों पर विस्फोट होने की खबर है। साथ ही, जम्मू के उधमपुर और आसपास के इलाकों में भी हवाई हमले के सायरन गूंज उठे। जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब, राजस्थान और गुजरात में प्रशासन ने तत्काल एहतियातन ब्लैकआउट लागू कर दिए।

शनिवार दोपहर में ही पाकिस्तान ने भूमि, वायु और समुद्र- तीनों क्षेत्रों में एक पूर्ण युद्धविराम का औपचारिक प्रस्ताव रखा था, जिसे भारत ने स्वीकार किया और विदेश मंत्रालय ने पुष्टि भी की। लेकिन इस घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर युद्धविराम टूटता नजर आया।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया, “युद्धविराम को क्या हो गया? श्रीनगर में चारों ओर धमाके सुनाई दे रहे हैं!!!”

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने पुष्टि की कि कच्छ जिले के ऊपर कई ड्रोन देखे गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूरा ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें। घबराएं नहीं।”

इसी बीच, पंजाब में भी इसी तरह के अलर्ट जारी किए गए। वहां अमृतसर और फिरोजपुर में ड्रोन देखे गए। अमृतसर के डीसी ने एक सार्वजनिक बयान में नागरिकों को घरों के भीतर रहने की सलाह दी, “प्रिय नागरिकों, युद्धविराम उल्लंघन की खबरों को देखते हुए आज हम पूरी सतर्कता बरतेंगे। जरूरत पड़ने पर ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया पटाखे न फोड़ें।”

Subscribe here to get interesting stuff and updates!