दक्षा अनमैन्ड सिस्टम्स ने इफको को शुरू की एग्री ड्रोन की डिलीवरी

चेन्नई स्थित ड्रोन निर्माता कंपनी और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक कंपनी दक्षा अनमैन्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने इफको को 'एग्री ड्रोन' की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है। इसे किसान ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है।

दक्षा अनमैन्ड सिस्टम्स ने इफको को शुरू की एग्री ड्रोन की डिलीवरी
एग्री ड्रोन की पहली खेप रवाना करते दक्षा और इफको के अधिकारी।

चेन्नई स्थित ड्रोन निर्माता कंपनी और कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की सहायक कंपनी दक्षा अनमैन्ड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने इफको को 'एग्री ड्रोन' की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की है। इसे किसान ड्रोन के नाम से भी जाना जाता है।

दक्षा का 'डीएच-एग्रीगेटर-ई10 प्लस' एक अत्याधुनिक किसान ड्रोन है जो 10 लीटर स्प्रे टैंक और एक शक्तिशाली 25,200 एमएएच बैटरी से लैस है। इसे एक बार चार्ज करने पर यह तीन एकड़ खेत की उड़ान भर सकता है और स्पे कर सकता है। कंपनी के एक बयान में कहा है कि ये ड्रोन एफपीवी कैमरे, बाधा और इलाकाई सेंसर, कम बैटरी या कम लिक्विड होने पर रिटर्न-टू-लॉन्च (आरटीएल) कार्यक्षमता जैसी उन्नत सुविधाओं से लैस हैं। आधुनिक कृषि के लिए यह एक बहुमुखी ई-टूल है।

दक्षा अनमैन्ड सिस्टम्स के सीईओ रामनाथन नारायणन ने कहा, "देश की अग्रणी कृषि सहकारी समितियों में से एक इफको को किसान ड्रोन की डिलीवरी की शुरुआत की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं। हमारे 'किसान ड्रोन' को विशेष रूप से इफको की सख्त तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन और प्रमाणित किया गया है। हमें कृषि उत्पादकता और स्थिरता बढ़ाने के उनके मिशन का समर्थन करने पर गर्व है।"

ड्रोन की पहली खेप की डिलीवरी की शुरुआत के दौरान दोनों कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!