प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए साइन की पहली फाइल, 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। अपने तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए उन्होंने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं।

प्रधानमंत्री बनते ही नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए साइन की पहली फाइल, 9 करोड़ किसानों को मिलेंगे 20 हजार करोड़ रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की फाइल साइन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार 10 जून से तीसरे कार्यकाल का पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहला तोहफा देश के किसानों को दिया है। प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम कियान योजना) की 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी है। अपने तीसरे कार्यकाल की पहली फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए उन्होंने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं। अब जल्द ही किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की अगली किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। 

फाइल साइन करने के बाद क्या बोले पीएम मोदी?

फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।" आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक भी होनी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में भी सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। कैबिनेट बैठक से पहले सरकार सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालयों का बंटवारा कर सकती है। 

'मोदी 3.0 का पहला दिन किसानों को समर्पित'

वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी कर 20 हजार करोड़ वितरित किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को सहायता देने वाली इस योजना की अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को 3 लाख करोड़ से अधिक सीधे DBT से वितरित किये गए हैं। यह निर्णय बताता है कि NDA सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। मैं इस कल्याणकारी निर्णय के लिए पीएम श्री @narendramodi जी का देश के करोड़ों किसानों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।"

किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद

पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसके तहत किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। योजना के तहत किसनों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलती है। योजना की राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक योजना की 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं। वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने का ऐलान किया है। जिसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!