चीनी ट्रेडर्स, डीलर्स, होलसेलर्स और बिग चेन रिटेलर्स को अब हर सप्ताह नहीं देनी होगी स्टॉक की जानकारी
व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी चेन के रिटेलरों और डीलर्स को अब हर हफ्ते चीनी के स्टॉक की जानकारी नहीं देनी होगी। चीनी की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है।
व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़ी चेन के रिटेलरों और डीलर्स को अब हर हफ्ते चीनी के स्टॉक की जानकारी नहीं देनी होगी। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। राज्य सरकारों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि देश में चीनी की उपलब्धता और कीमतों की समीक्षा करने के बाद यह पाया गया है कि पूरे साल घरेलू मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में चीनी का स्टॉक उपलब्ध है। जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि अब व्यापारियों को साप्ताहिक आधार पर चीनी के स्टॉक की जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है।
सितंबर में ऑल इंडिया शुगर ट्रेडर एसोसिएशन (एआईएसटीए) ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखकर चीनी के स्टॉक की जानकारी आनिवार्य रूप से देने के आदेश को वासस लेने की मांग की थी।


Join the RuralVoice whatsapp group















