यूपी में 50 फीसदी अनुदान पर रबी फसलों के बीज, 10 लाख किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट

दलहन व तिलहन के लिए प्रदेश के 10 लाख से अधिक किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, शेष किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं, चना, मसूर, मटर, सरसों आदि के आधारीय और प्रमाणित बीज दिए जाएंगे।

यूपी में 50 फीसदी अनुदान पर रबी फसलों के बीज, 10 लाख किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट

रबी सीजन की बुवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को गेहूं, सरसों, चना, मटर आदि फसलों के बीज 50 फीसदी अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। किसानों को ये बीज ब्लॉक स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार के माध्यम से मिलेंगे। साथ ही प्रदेश के 10 लाख से अधिक किसानों को दलहन और तिलहन फसलों की नि:शुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराई जा रही है। 

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को लखनऊ में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक बुलाई। समीक्षा बैठक में प्रदेश के किसानों को नि:शुल्क बीज मिनीकिट, पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता एवं वितरण को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों सख्त निर्देश दिए गए।

10लाख से अधिक किसानों को दलहन और तिलहन में उत्तर प्रदेश और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आन लाइन आवेदन पर लाटरी निकाल निःशुल्क मिनी कीट उपलब्ध करा रही है वहीं शेष किसानों को 50प्रतिशत अनुदान पर किसान कल्याण केन्द्र (उप्र कृषि विभाग के बीज गोदाम)पर आधारीय और प्रमाणित उत्कृष्ट बीज(गेहूँ ,चना ,मसूर ,दालवाली मटर ,सरसो आदि का आधे दाम पर किसान भाईयों के जोत के आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध करा रही है जिसका विवरण संलग्न चार्ट में दिया गया है ।

10 लाख किसानों को नि:शुल्क मिनी बीज किट

कृषि मंत्री शाही ने किसानों को आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा रबी सीजन के लिए बीज और खाद की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। सभी 75 जिलों में रबी सीजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ताकि बुआई कार्य सुचारू रूप से हो सके। आठ प्रकार की फसलों के बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं, जिनमें गेहूं, चना, मसूर, मटर, सरसों, राई, तोरिया शामिल हैं।

दलहन व तिलहन के लिए प्रदेश के 10 लाख से अधिक किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, शेष किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर गेहूं, चना, मसूर, मटर, सरसों आदि का आधारीय और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

नि:शुल्क मिनीकिट वितरण आनलाइन आवेदन पर लाटरी के माध्यम से होगा। विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर पंजीकरण कर किसान बीज प्राप्त कर सकते हैं। कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जा रहे बीजों के लिए कोई भी अतिरिक्त मूल्य का भुगतान न करें।

फसलों के बीजों पर 50 फीसदी अनुदान

किसानों को 8 रबी फसलों के बीज अनुदान पर दिए जा रहे हैं। गेंहू के प्रमाणित बीज 4680 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध है जिसमें 2340 अनुदान दिया जा रहा है जबकि 2340 कृषक अंश जमा करना है। राई या सरसों के प्रमाणित बीज पर 5423 रुपये का अनुदान है और 5424 रुपये कृषक अंश जमा करना है। चने के प्रमाणित बीज पर 5160 रुपये का अनुदान है और 5160 रुपये कृषक अंश जमा करना है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि पॉस मशीन पर अगूठा लगाकर पर्ची प्राप्त करें और पर्ची पर अकिंत कृषक अंश की धनराशि को ही जमा करें। 

खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा 

कृषि मंत्री शाही ने बताया कि प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। रबी फसलों की बुआई में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कालाबाजारी और नकली खाद, बीज बनाने और बेचने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों से एमआरपी पर अपनी जोत के अनुसार खाद लेने का अनुरोध किया। 

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!