रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड NEDAC अवार्ड्स का आयोजन

रूरल वॉयस अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 दिसंबर को रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड NEDAC अवार्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। दिन भर के इस कार्यक्रम में सरकार के कृषि और सहरारिता मंत्रालयों के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और नीतिगत मामलों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं जो कृषि, सहकारिता, टेक्नोलॉजी और कृषि व ग्रामीण क्षे्त्र के विकास के लिए जरूरी नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस पर कृषि, सहकारिता और ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और व्यक्तियों को NEDAC- Rural Voice Award for Excellence से पुरस्कृत भी किया जाएगा

रूरल वॉयस   एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड NEDAC अवार्ड्स का आयोजन

नई दिल्ली,

रूरल वॉयस अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 दिसंबर को रूरल वॉयस एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव एंड NEDAC अवार्ड्स का नई दिल्ली में आयोजन  किया जा रहा है। दिन भर के इस कार्यक्रम में सरकार के कृषि और सहरारिता मंत्रालयों के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक और नीतिगत मामलों के विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं जो कृषि, सहकारिता, टेक्नोलॉजी और कृषि व ग्रामीण क्षे्त्र के विकास के लिए जरूरी नीतिगत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस पर कृषि, सहकारिता और ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और व्यक्तियों को NEDAC- Rural Voice Award for Excellence से पुरस्कृत भी किया जाएगा

रूरल वॉयस एक ऐसा  डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो कृषि और ग्रामीण भारत के लिए पूरी तरह समर्पित है। जबकि नेटवर्क फॉर डेवलपमेंट ऑफ एग्रिकल्चरल कोऑपरेटिव्स इन एशिया एंड पैसिफिक (NEDAC)  के 12 देशों में 21 शीर्ष सहकारी संगठनों को जोड़ने वाला एक अनूठा क्षेत्रीय मंच है।

इस मंच पर केंद्रीय मंत्री, नौकरशाह, नीति निर्माता, विशेषज्ञ, राजनेता और किसान के प्रतिनिधि,सभी अपने –अपने  विचार को साझा करेंगे। इस अवसर पर रूरल वॉयस वेबसाइट ग्रामीण वॉयस डॉट इन से चुनिंदा लेखों को संकलित करने वाली एक पुस्तिका भी जारी की जाएगी। इस कार्यक्रम में जिन्होंने कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।उन संगठनों और व्यक्तियों को एनईडीएसी रूरल वॉयस पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे कॉन्क्लेव में तीन चर्चा सत्र होंगे। पहले सत्र का विषय "सहकारिता और किसान समूहों के माध्यम से कृषि और ग्रामीण समृद्धि" है। इस चर्चा सत्र के प्रतिभागियों में नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले एनपीसी डायरेक्टर जनरल, संदीप के नायक, सहकारिता मंत्रालय के सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ उदय शंकर  अवस्थी,  नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भानवाला शामिल हैं 

कृषि और प्रौद्योगिकी पर दूसरे सत्र में चर्चा होगी और इस सत्र का थीम  एड्रेस तास के चेयरमैन और आईसीएआर के पूर्व महानिदेशक  डॉ आर.एस. परोदा, करेंगे जबकि आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्र भी इसमें हिस्सा लेंगे।

समापन सत्र में कृषि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी नीतियों को विषय के रूप में रखा गया है। इसमें  भारत कृषक समाज के अध्यक्ष अजयवीर जाखड़, जदयू के महासचिव  के सी त्यागी, भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महासचिव  बद्री नारायण चौधरी, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के शुगर डिविजन के सीआईओ रोशन लाल टामक और सहकार भारती के अध्यश्र डॉ. डी एन ठाकुर भाग लेंगे।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!