योजनाओं पर सब्सिडी के लिए उत्तर प्रदेश के किसान मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं किसान, जानिये क्या है सुविधाएं

कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं तक किसानों की पहुंच आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि मोबाइल ऐप विकसित किया। इस ऐप का पूरा नाम यूपी पारदर्शी किसान ऐप है। इस एक ऐप पर एक ही जगह सभी संबंधित योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है और उनका लाभ उठाया जा सकता है। अलग-अलग योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को विभिन्न प्लेटफार्मों पर खुद को पंजीकृत कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।  

योजनाओं पर सब्सिडी के लिए उत्तर प्रदेश के किसान मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं किसान, जानिये क्या है सुविधाएं

कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं तक किसानों की पहुंच आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कृषि मोबाइल ऐप विकसित किया। इस ऐप का पूरा नाम यूपी पारदर्शी किसान ऐप है। इस एक ऐप पर एक ही जगह सभी संबंधित योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है और उनका लाभ उठाया जा सकता है। अलग-अलग योजनाओं का लाभ पाने के लिए किसानों को विभिन्न प्लेटफार्मों पर खुद को पंजीकृत कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।  

यूपी सरकार ने कृषि मशीनरी सब्सिडी योजना 2023 लागू की है। इसके तहत किसानों को कृषि उपकरणों की खरीद पर 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है। खेत की जुताई से लेकर उपज की कटाई तक, छोटी से लेकर बड़ी कृषि मशीनरियों पर यह सब्सिडी दी जा रही है। यूपी पारदर्शी मोबाइल ऐप पर इस योजना की जानकारी हासिल की जा सकती है और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए ऐप के जरिये ही आवदेन किया जा सकता है।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए अभी उत्तर प्रदेश सरकार की बुकिंग खुली हुई है, जो 14 दिसंबर, 2023 की रात 12 बजे बंद होगी। अगर आप भी कोई कृषि यंत्र खरीदना चाह रहे हैं और सब्सिडी हासिल करना चाहते हैं, तो इस ऐप के जरिये आवदेन कर सकते हैं। सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

इस ऐप पर किसानों के लिए निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं-

  • कृषि विभाग से मिलने वाली सुविधाओं एवं सब्सिडी की जानकारी।
  • विभिन्न योजनाओं के लिए सब्सिडी पाने के लिए घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा।
  • सब्सिडी के लिए बीज, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कृषि रक्षा रसायन, भूमि उपचार आदि चुनने की सुविधा।
  • अपने पंजीकृत डाटा में आधार नंबर और मोबाइल नंबर जोड़ने की सुविधा ताकि पहचान के सत्यापन में दिक्कत न हो और सब्सिडी के लिए चयन की सूचना एवं अन्य आवश्यक मैसेज मिले।
  • कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए चयनित होने पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की सुविधाएं।
  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी भी इस ऐप पर मिलेगी।
  • किसी भी फसली मौसम में बीज सब्सिडी के लिए पात्रता की जानकारी भी किसान यहां से हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड

  • इस मोबाइल ऐप को सभी एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • प्ले स्टोर पर यूपी पारदर्शी (UP Pardarshi) टाइप करें और सर्च करें।
  • ऐप का पूरा नाम UP Pardarshi Kisan App और इस पर पारदर्शी किसान सेवा योजना का लोगो बना हुआ है।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे अपने फोन पर इन्सटॉल करें। इन्सटॉल करते समय कुछ परमिशन मांगे जाएंगे जिसे देना होगा।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!