राजफेड और एनसीईएल के बीच एमओयू, राजस्थान के सहकारी उत्पादों को मिलेगा वैश्विक बाजार
राजफेड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकम चंद बोहरा और एनसीईएल के प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

राजस्थान की सहकारी समितियों के उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचेंगे। इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (राजफेड) और राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ। यह समझौता राज्य में ‘सहकार से समृद्धि’ अभियान के तहत सहकारिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
राजफेड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकम चंद बोहरा और एनसीईएल के प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी से राज्य की सहकारी समितियों से जुड़े किसानों, उत्पादकों और अन्य सदस्यों को लाभ मिलेगा। उन्हें अपने उत्पादों को वैश्विक बाजारों में निर्यात करने का अवसर मिलेगा। इससे प्रदेश के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी और सहकारी संस्थाओं की आमदनी में इजाफा होगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर तीन बहु-राज्यीय सहकारी समितियों का गठन किया है। राज्य सरकार ने राजफेड को इन तीनों समितियों के लिए नोडल एजेंसी नामित किया है। इससे पहले राजफेड भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) और नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के साथ भी एमओयू कर चुका है।
इस अवसर पर राजफेड के महाप्रबंधक (विपणन) डॉ. अमित शर्मा, ‘सहकार से समृद्धि’ कार्यक्रम के कंसल्टेंट आर.एस. जोधा, एनसीडीसी के प्रतिनिधि सुनील छापोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।