इफको-एमसी ने भारतीय किसानों को सशक्त बनाने के 10 वर्ष किये पूरे

भारतीय बाजार में एग्रो केमिकल बिजनेस के लिए इफको और जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय किसानों को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय कृषि रसायन समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता का एक दशक पूरा किया है

इफको-एमसी ने भारतीय किसानों को सशक्त बनाने के 10 वर्ष किये पूरे

भारतीय बाजार में एग्रो केमिकल बिजनेस के लिए इफको और जापान की मित्सुबिशी कॉरपोरेशन के संयुक्त उद्यम इफको-एमसी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय किसानों को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय कृषि रसायन समाधान प्रदान करने में उत्कृष्टता का एक दशक पूरा किया है।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राकेश कपूर (अध्यक्ष, इफको-एमसी), डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, इफको-एमसी एवं निदेशक, मानव संसाधन एवं विधि, इफको), मकोतो हसेगावा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन),मनोज वार्ष्णेय (एमडी एवं सीईओ, इफको-एमसी), रोहित चोपड़ा (संयुक्त सीईओ, इफको-एमसी), तरुण भार्गव (सीओओ, इफको-एमसी), माधवी विप्रदास (एमडी, आईएफएफडीसी), मधुलिका शुक्ला(सीईओ, इफको ई-बाजार), डॉ. आरपीएस यादव, प्रभारी, एफएमडीआई, प्रिंस मदान, उपाध्यक्ष, मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन और विकास सेठी, महाप्रबंधक, मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन शामिल रहे। 

 इस मौके पर तरुण भार्गव (सीओओ, इफको-एमसी) ने  कंपनी की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और विश्वास व्यक्त किया कि अगला दशक और भी अधिक परिवर्तनकारी होगा। वहींं इस मौके पर  विशेष रूप से तैयार की गई 10 साल की यात्रा पर आधारित फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें इफको-एमसी की भारतीय कृषि रसायन बाजार के प्रति लचीलेपन, नवाचार और प्रतिबद्धता की कहानी को दर्शाया गया। इफको-एमसी को अपनी नई कॉर्पोरेट वेबसाइट लॉन्च करने का भी गौरव प्राप्त हुआ, जो हितधारकों के साथ जुड़ाव को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म है।

इफको-एमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज वार्ष्णेय ने कंपनी की उपलब्धियों और उसके किसान-केंद्रित सिद्धांतों पर विचार व्यक्त किए। एंड्रयू कार्नेगी को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा: “टीमवर्क एक साझा दृष्टिकोण की दिशा में मिलकर काम करने की क्षमता है। यह वह ईंधन है जो आम लोगों को असाधारण परिणाम प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। उन्होंने  कहा  500 से ज़्यादा पेशेवर कर्मचारियों का निर्माण, 10 मजबूत ब्रांड बनाना, एक अद्वितीय निश्चित एमआरपी एकल-स्तरीय वितरण मॉडल स्थापित करना, और वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड राजस्व के साथ निरंतर लाभप्रदता हासिल करना। किसान सुरक्षा बीमा योजना जैसी किसान-केंद्रित पहल, ज़ेननेक्सा ब्रांड के तहत जैविक फसल समाधानों का विस्तार, खरीफ 2026-27 में एक पेटेंट प्राप्त उत्पाद का नियोजित लॉन्च और लोगों के विकास, तकनीक और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता अगले दशक के प्रेरक कारक होंगे।

 योशिदा (निदेशक, इफको-एमसी) ने इफको और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के बीच 10 वर्षों की साझेदारी पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सहयोग व्यवसाय से आगे बढ़ गया है, यह आपसी सम्मान और साझा महत्वाकांक्षा पर आधारित एक सच्ची साझेदारी है।डॉ. आर.पी. सिंह (निदेशक, इफको-एमसी) ने कहा, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। पिछला दशक शानदार रहा है, जो इफको ब्रांड के भरोसे, किसानों के साथ गहरे जुड़ाव और मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन के मजबूत समर्थन पर आधारित है।

 राकेश कपूर (अध्यक्ष, इफको-एमसी) ने कंपनी के भविष्य के दृष्टिकोण पर ज़ोर देते हुए कहा, “नए ऊर्जा के साथ, हमारा लक्ष्य आने वाले दशक में तेज़ी से विस्तार करना है। हम नए अणुओं और टिकाऊ समाधानों के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

भारतीय किसानों को सशक्त बनाने के 10 वर्ष पूरे किये जाने पर इफको-एमसी ने दोहराया कि वह किसानों को गुणवत्ता, भरोसेमंद और नवाचारी फसल संरक्षण समाधान उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मजबूत साझेदारी, नवाचार और किसानों के विश्वास को केंद्र में रखते हुए कंपनी आने वाले दशक में सफलता की नई कहानी लिखने के लिए तैयार है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!