35 लाख किसानों को ₹3,900 करोड़ का फसल बीमा क्लेम वितरित, झुंझुनू से कृषि मंत्री ने किया डिजिटल ट्रांसफर
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन 2024–25 के बीमा क्लेम की पहली किश्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी की गई। कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को आज राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है; लगभग ₹8,000 करोड़ की शेष राशि बाद में जारी की जाएगी।

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राजस्थान के झुंझुनू से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत देशभर के 35 लाख किसानों के खातों में 3,900 करोड़ रुपये की फसल बीमा क्लेम राशि DBT के माध्यम से ट्रांसफर की। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे।
इस भुगतान के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को ₹1,156 करोड़, राजस्थान के किसानों को ₹1,121 करोड़, छत्तीसगढ़ के किसानों को ₹150 करोड़ और अन्य राज्यों के किसानों को ₹773 करोड़ का फसल बीमा क्लेम वितरित किया गया। यह राशि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “प्राकृतिक आपदा में फसल नष्ट होने से न केवल फसल बर्बाद होती है, बल्कि किसान का जीवन भी प्रभावित होता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐसी परिस्थितियों में किसानों के लिए वरदान साबित हुई है।”
पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन 2024–25 के बीमा क्लेम की पहली किश्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी की गई। कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को आज राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है; लगभग ₹8,000 करोड़ की शेष राशि बाद में जारी की जाएगी।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक नया, आसान क्लेम सेटलमेंट सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत राज्य के प्रीमियम अंशदान की प्रतीक्षा किए बिना, केवल केंद्रीय अंशदान के आधार पर दावों का आनुपातिक भुगतान किया जाएगा। यदि बीमा कंपनियां निर्धारित समय में क्लेम का भुगतान नहीं करतीं, तो उन्हें 12% ब्याज सहित राशि जमा करनी होगी। इसी तरह, यदि राज्य सरकारें अपना अंश समय पर जमा नहीं करतीं, तो उन्हें भी 12% ब्याज देना होगा, जो सीधे किसानों के खातों में जाएगा।
कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय फसल बीमा योजना में बीमा की इकाई ब्लॉक स्तर पर होती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब ऐसी फसल बीमा योजना लागू की गई है, जिसमें यदि किसी एक गांव में भी किसी किसान की फसल खराब होती है, तो उसे योजना का लाभ मिलेगा।
किसानों से अपील करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यदि आपको फसल बीमा योजना से संबंधित कोई शिकायत है, तो मुझे अवश्य सूचित करें। हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।”
राजस्थान में ‘पानी ही पानी’ आने वाला है
राजस्थान के किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य में जल्द ही ‘पानी ही पानी’ होगा — एक ओर यमुना का पानी, दूसरी ओर चंबल का पानी, और अब सिंधु का पानी भी राजस्थान की धरती पर आने वाला है।
स्वदेशी का आह्वान
केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि 144 करोड़ भारतीय स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग शुरू कर दें, तो देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी — यही सही मायनों में राष्ट्र के लिए जीना होगा।