अमेरिकी दबाव के सामने न झुकने के लिए किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया
किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार के मजबूत कदम का स्वागत करते हुए धन्यवाद अर्पित किया।

देश के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पूसा परिसर, नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अमेरिका के दबाव में न झुकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत कदम का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक व सचिव डेयर डॉ. एम. एल. जाट और कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी सहित विभिन्न राज्यों के किसान संगठनों के नेता उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वदेशी का आह्वान करते हुए कहा, “मेरे घर और दिल के दरवाजे अपने किसान साथियों के लिए हमेशा खुले हैं। हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं। स्वदेशी का संकल्प इन्हीं की समृद्धि और भारत की प्रगति का संकल्प है। आइए, स्वदेशी अपनाएं, अपने देश का मान बढ़ाएं और किसानों के परिश्रम को प्रणाम करें।” कृषि मंत्री ने नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और किसान हितैषी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी जोर दिया।
संवाद के दौरान भारतीय किसान चौधरी चरण सिंह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंन्द्र चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हित में अटल संकल्प वाला बयान दिया है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा। ये घोषणा न केवल करोड़ों अन्नदाताओं को राहत देने वाली है, बल्कि कृषि व ग्रामीण भारत को मजबूती प्रदान करती है।”
छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के किसान वीरेंद्र लोहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कंपनियों को कृषि और डेयरी सेक्टर में प्रवेश नहीं देने का जो साहसिक निर्णय लिया है, वह हर खेत, हर गांव और हर गौशाला में गूंज रहा है। आपने अमेरिकी कंपनियों को प्रवेश न देकर ये सिद्ध कर दिया है कि, भारत का किसान केवल अन्नदाता नहीं बल्कि इस राष्ट्र की आत्मा है और इस आत्मा पर कभी कोई विदेशी कब्जा नहीं कर सकता।”
किसान नेता धर्मेंद्र मलिक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। आपसे एक अपील भी करना चाहते हैं कि आपने जो स्टैंड लिया है, उस पर आप अडिग रहें और मुक्त व्यापार को लेकर हमारी नीतियों में कोई बदलाव ना लाए।
किसान किरपा सिंह नत्थूवाला ने कहा, “हम बहुत चिंतित थे कि अमेरिका समझौते का दबाव डाल रहा है। अगर समझौता होता तो किसान बर्बाद हो जाते, लेकिन प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने किसानों के हित में कठोर फैसला लिया, इससे किसानों की छाती चौड़ी हो गई है।”
कार्यक्रम में किसान नेता हरपाल सिंह डागर, कुलदीप सिंह बाजिदपुर, बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, तरूणेश शर्मा, केपी सिंह ठैनुआ, आचार्य रामगोपाल वालिया, विनोद आनंद, राजकुमार बालियान, विनोद आनंद, अशोक बालियान, विपिचंद्र आर. पटेल, रामपाल जाट, कृष्णवीर चौधरी, भूपेंद्र सिंह मान, के. साई रेड्डी ने संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के निर्णय के प्रति आभार व्यक्त किया।