एनसीईएल की चौथी वार्षिक आम बैठक में सहकारी निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर, 20% लाभांश को मंजूरी
एजीएम में एनसीईएल की अब तक की प्रगति, निर्यात को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार-विमर्श और भावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। वित्त वर्ष 2024–25 में एनसीईएल ने ₹4,283 करोड़ का कारोबार दर्ज किया।

सहकारिता मंत्रालय द्वारा स्थापित देश की शीर्ष सहकारी निर्यात संस्था, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL), की नई दिल्ली में चौथी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित की गई। बैठक में भारत के सहकारी निर्यात तंत्र में व्यापक बदलाव की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित इस बैठक में देशभर से सदस्य सहकारी संस्थाओं ने प्रत्यक्ष और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से भाग लिया।
एजीएम में एनसीईएल की अब तक की प्रगति, निर्यात को बढ़ावा देने के उपायों पर विचार-विमर्श और भावी रणनीतियों पर चर्चा हुई। वित्त वर्ष 2024–25 में एनसीईएल ने ₹4,283 करोड़ का कारोबार दर्ज किया।
किसान समूहों, उत्पादक संगठनों और ग्रामीण उद्यमों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्थापित एनसीईएल ने पिछले दो वर्षों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। संगठन ने विभिन्न क्षेत्रों की 10,000 से अधिक सहकारी संस्थाओं को अपने साथ जोड़ा है। इन्हें निर्यात के लिए तैयार करने, क्षमता निर्माण और बाजार तक पहुंच दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मूल्य संवर्धित व्यापार के अवसर भुनाए जा सकें।
एजीएम में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही और नवाचार, निर्यात रणनीतियों व किसान समूहों को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में सदस्य सहकारी संस्थाओं को 20% लाभांश वितरित करने की मंजूरी भी दी गई।
कार्यक्रम में एनसीईएल नेतृत्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सहकार से समृद्धि" के विज़न और केंद्रीय गृह एवं सहयोग मंत्री अमित शाह द्वारा प्रस्तुत सहकार के 5पी के सिद्धांत को आगे बढ़ाने में एनसीईएल की अहम भूमिका पर जोर दिया। एनसीईएल ने सहकारी-नेतृत्व वाले निर्यात के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एजीएम में समावेशी विकास, स्थिरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के मिशन को रेखांकित किया गया।
संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में, एनसीईएल सहकारी संस्थाओं को समानता आधारित व्यापार और ग्रामीण समृद्धि के प्रमुख वाहक के रूप में स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।