खुदरा महंगाई में लगातार तीसरे महीने गिरावट, अक्टूबर में 4.87 फीसदी रही

त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को खुदरा महंगाई से राहत मिली है। खाद्य महंगाई में मामूली और अन्य वस्तुओं के दाम घटने में कमी आने से लगातार तीसरे महीने महंगाई घटी है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई की दर गिरकर 4.87 फीसदी पर आ गई। इससे पिछले महीने सितंबर में खुदरा महंगाई 5.02 फीसदी थी।

खुदरा महंगाई में लगातार तीसरे महीने गिरावट, अक्टूबर में 4.87 फीसदी रही

त्योहारी सीजन में उपभोक्ताओं को खुदरा महंगाई से राहत मिली है। खाद्य महंगाई में मामूली और अन्य वस्तुओं के दाम घटने में कमी आने से लगातार तीसरे महीने महंगाई घटी है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई की दर गिरकर 4.87 फीसदी पर आ गई। इससे पिछले महीने सितंबर में खुदरा महंगाई 5.02 फीसदी थी।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के इसी महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़ों के कम रहने और कुछ वस्तुओं की कीमतों में नरमी के कारण महंगाई कम हुई है। हालांकि, अक्टूबर में दालों की महंगाई बढ़कर 18.79 फीसदी पर पहुंच गई जो सितंबर में दालों 16.38 फीसदी थी। प्याज के बढ़ते दाम ने भी महंगाई में गिरावट को सीमित कर दिया। आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में खाद्य महंगाई दर 6.61 फीसदी रही जो सितंबर में 6.62 फीसदी थी, जबकि अक्टूबर 2022 में खाद्य महंगाई दर 7.01 फीसदी थी।

अगस्त में खुदरा महंगाई की दर 6.83 फीसदी थी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी। अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.77 फीसदी रही थी। अक्टूबर 2023 में ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 5.12 फीसदी, तो खाद्य महंगाई दर 6.71 फीसदी रही है। शहरी इलाकों में खुदरा महंगाई 4.62 फीसदी और खाद्य महंगाई दर 6.35 फीसदी रही।    

Subscribe here to get interesting stuff and updates!