NCEL और APEDA ने सहकारी कृषि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया
NCEL के नेटवर्क को APEDA की निर्यात सुविधा से जोड़ने से किसानों को बेहतर दाम दिलाने, ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने और भारतीय निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी

भारत के कृषि निर्यात को सहकारी ढांचे के माध्यम से नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) और कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) ने मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। समझौते पर APEDA की ओर से चेयरमैन अभिषेक देव और NCEL की ओर से प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि APEDA की निर्यात सुविधा को NCEL के व्यापक नेटवर्क से जोड़ने से किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा, ग्रामीण आजीविकाओं को मजबूती मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारत की स्थिति सुदृढ़ होगी। सहकारिता मंत्रालय, सहकारी संस्थाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में काम कर रहा है। डॉ. भूटानी ने बताया कि इस समझौते के माध्यम से सहकारी समितियां प्रशिक्षण कार्यक्रमों और कार्यशालाओं के माध्यम से वैश्विक गुणवत्ता मानकों, खाद्य सुरक्षा और निर्यात दस्तावेज़ीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगी।
सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव पंकज कुमार बंसल ने कहा कि यह समझौता APEDA की तकनीकी विशेषज्ञता और नीतिगत सहयोग से NCEL को सशक्त बनाएगा, जिससे सदस्य सहकारी संस्थाएं निर्यात के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए नए बाजारों तक पहुंच बना सकेंगी और अपनी उपज का बेहतर दाम प्राप्त कर पाएंगी।
यह समझौता सहकारी निर्यात इकोसिस्टम को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। APEDA की बाजार पहुंच और निर्यात सुविधाओं को NCEL के व्यापक नेटवर्क से जोड़कर किसानों को लाभ दिलाने, भारतीय निर्यात के विस्तार और राष्ट्रीय सहकारी नीति 2025 के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। सहकारी निर्यात के लिए राष्ट्रीय संगठन के रूप में NCEL की भूमिका और बाजार विकास एवं निर्यात संवर्धन की APEDA की क्षमताओं का लाभ उठाकर यह साझेदारी निर्यात तैयारी, ब्रांडिंग, अवसंरचना विस्तार और क्षमता निर्माण को गति प्रदान करेगी।