राहुल गांधी ने ट्रैक्टर से जुताई के बाद की धान की रोपाई, किसानों के लिए क्या है संदेश?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश जाते समय शनिवार सुबह अचानक सोनीपत के एक गांव में धान की रोपाई कर रहे किसानों के बीच पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने भी पहले ट्रैक्टर से खेत की जुताई की और फिर मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई की। मदिना और बरोदा गांव के किसान उन्हें अपने बीच पाकर न सिर्फ खुशी से फूले समा रहे थे बल्कि उन्होंने अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया।
1. ट्रैक्टर से जुताई
ट्रैक्टर से धान के खेत की जुताई करते राहुल गांधी की यह तस्वीर किसानों के लिए बहुत बड़ा संदेश है। इस साल किसानों को उनकी उपज की सही कीमत नहीं मिलने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। चाहे आलू-प्याज की बात करें, सरसों की बात करें, गेहूं की बात करें, मक्का या सूरजमुखी की बात करें, कीमतों को लेकर किसान काफी परेशान रहे हैं और उन्हें आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतरना पड़ा है।

Join the RuralVoice whatsapp group
















