पाकिस्तान ने भारत में 36 जगह घुसपैठ का प्रयास किया, 400 ड्रोन के हमले सेना ने किए नाकाम
पाकिस्तान ने कल रात करीब चार सौ ड्रोनों का इस्तेमाल करते हुए लेह से सरक्रिक तक भारत के 36 स्थानों पर घुसपैठ करने का प्रयास किया। भारतीय सेनाओं ने काइनेटिक और नॉन-काइनेटिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए कई ड्रोनों को मार गिराया।

पाकिस्तान ने कल रात करीब 400 ड्रोनों का इस्तेमाल करते हुए भारत के 36 स्थानों पर घुसपैठ करने का प्रयास किया। भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का इस्तेमाल करते इन हमलों का विफल कर दिया और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा कल रात किए गये हमलों में भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा कुछ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बलों ने इन हमलों का पर्याप्त और उचित जवाब दिया।
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने कल रात हमारे सैन्य ढांचे को निशाना बनाने के लिए पूरी पश्चिमी सीमा पर भारतीय वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने लेह से सर क्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन का इस्तेमाल घुसपैठ का प्रयास करने के लिए किया। भारतीय सशस्त्र बलों ने अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का उपयोग करते हुए इन हमलों को नाकाम किया और कई ड्रोन्स को मार गिराया। ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वे तुर्की ड्रोन हैं।
रात में पाकिस्तान के एक सशस्त्र यूएवी ने बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश भी की, जिसे पकड़ा गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया। पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान में 4 हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन्स लॉन्च किए गए। इनमें से एक ड्रोन ए.डी. रडार को नष्ट करने में सक्षम रहा।
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उड़ी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और शस्त्र ड्रोन्स का उपयोग कर नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
पाकिस्तान ने 7 मई की शाम को ड्रोन और मिसाइल हमले के दौरान अपना नागरिक हवाई क्षेत्र खुला रखा। पाकिस्तान अपने नागरिक विमानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान फिर से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहा है, ताकि विवाद पैदा हो। भारत की दृढ़ एकता अपने आप में पाकिस्तान के लिए एक चुनौती है। उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखे हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर की सेवाएं अगले निर्देश तक स्थगित कर दी गई हैं।