प्रधानमंत्री ने जारी की पीएम किसान की 12वीं किस्त, देशभर में शुरू किए गए 600 किसान समृद्धि केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के पूसा मेला मैदान में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के किसानसम्मान निधि के तहत 16 हजार करोड़ डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के माध्यम से किसानों के खाते में जमा किये गये। प्रधानमंमत्री ने इस अवसर पर देशभर में  600  पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का भी शुभारम्भ किया

प्रधानमंत्री  ने जारी की पीएम किसान की 12वीं किस्त, देशभर में शुरू किए गए 600 किसान समृद्धि केंद्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के पूसा मेला मैदान में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान देश के किसानसम्मान निधि के तहत 16 हजार करोड़ डारेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड के माध्यम से किसानों के खाते में जमा किये गये। प्रधानमंमत्री ने इस अवसर पर देशभर में  600  पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का भी शुभारम्भ किया।

देश भर में 2.7 लाख उर्वरक खुदरा दुकानें हैं। इनको व्यवस्थित तरीके से वन स्टॉप शॉप में बदला जा रहा है। इन्हें प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके) के नाम से जाना जाएगा। मोदी ने कहा कि पीएमकेएसके देश में किसानों की जरूरतों को पूरा करेगा। यह उर्वरक, बीज, उपकरण, मिट्टी के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा। ट्रायल के पहले चरण में प्रत्येक जिला स्तर पर कम से कम एक रिटेल शॉप को मॉडल शॉप में बदला जाएगा। देश भर में 3,30,499 खुदरा उर्वरक दुकानों को पीएमकेएसके में बदलने का प्रस्ताव है।

इस कार्यक्रम में देश भर के 13,500 से अधिक किसान और 300  कृषि स्टार्टअप ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 742 कृषि विज्ञान केंद्र, 75 आईसीएआर संस्थान, 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान केंद्र, 50,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और 2 लाख सामुदायिक सेवा केंद्र (सीएससी) जैसे विभिन्न संस्थानों सहित 1 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअली  शामिल हुए। 

प्रधानमंत्री ने एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। पहले दिन लगभग 300 स्टार्टअप ने खेती, फसल के बाद और मूल्य वर्धित समाधान, कृषि क्षेत्र, कचरे से धन, छोटे किसानों के लिए उपकरण उपलब्ध कराने आदि का प्रदर्शन किया।  इसमें करीब 1500 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया। दूसरे दिन स्टार्टअप अपने अनुभव साझा करेंगे और तकनीकी सत्रों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा हम 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में स्टार्टअप्स की भूमिका के साथ-साथ स्टार्टअप्स से पर्यावरण में सुधार और मौजूदा सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन नेशन वन फर्टिलाइजर (ONOF) योजना की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार उर्वरक कंपनियों के लिए भारत ब्रांड नाम के तहत अपने उत्पादों का वितरण अनिवार्य कर रही है। इससे देश भर में उर्वरक ब्रांडों का मानकीकरण होगा। चाहे कोई भी कंपनी बना ले। भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी, और भारत एनपीके हो सकता है। सभी उर्वरकों के लिए एकल ब्रांड 'भारत' के विकास से उर्वरकों की बेतरतीब आवाजाही में कमी आएगी। प्रधानमंत्री ने भारत यूरिया बैग का भी शुभारंभ किया।

प्रधान मंत्री ने कहा कि किसानों को भी अपना हक जताने के लिए लाठियां खानी पड़ती थी। अब सरकार ने यूरिया पर 100 प्रतिशत नीम का लेपलगाकर काला बाजारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यूरिया की बोरी के बजाय नैनो-यूरिया की एक बोतल का इस्तेमाल यूरिया के परिवहन के लिए किया जा सकता है।

इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ. मनसुख मंडाविया, माननीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, मनसुख मंडाविया, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, राज्य मंत्री, कैलाश चौधरी, शोभा करंदलजे, और रसायन और उर्वरक मंत्रालय,  राज्य मंत्री भगवंत खुबा शामिल हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किया है।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!