रबी फसलों का एमएसपी 100 से 500 रुपये तक बढ़ा, गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी गई है। इस फैसले के तहत रबी फसलों के एमएसपी में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की गई है। रबी सीजन की सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये प्रति क्विटंल की  बढ़ोतरी कर इसे 2125 रुपये प्रति क्विटंल कर दिया गया है

रबी फसलों का एमएसपी 100 से 500 रुपये तक बढ़ा, गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये  प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले के तहत रबी फसलों के एमएसपी में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति क्विटंल तक की बढ़ोतरी की गई है। रबी सीजन की सबसे महत्वपूर्ण फसल गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये प्रति क्विटंल की  बढ़ोतरी कर इसे 2125 रुपये प्रति क्विटंल कर दिया गया है। पिछले सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 2015 रुपये प्रति क्विवंटल था। सरसों के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद आगामी रबी सीजन के लिए सरसों का एमएसपी 5450 रुपये प्रति क्विटंल रो गया है। वहीं सबसे अधिक 500 रुपये प्रति किवंटल की बढ़ोतरी मसूर के एमएसपी में की गई है। सीसीईए की बैठक के बाद सरकार द्वारा एमएसपी में बढ़ोतरी के संबंध में जानकारी दी गई।

पिछले रबी सीजन में गेहूं के उत्पादन में गिरावट के चलते सरकारी खरीद में भारी गिरावट दर्ज की थी। इसकी वजह गेहूं की कीमतों के एमएसपी से अधिक रहना रहा था। सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद खुले बाजार में देश के विभिन्न हिस्सों में  इस समय गेहूं की कीमत 2200 रुपये से 2500 रुपये प्रति क्विटंल के बीच चल रही हैं। ऐसे में गेहूं के एमएसपी में बढ़ोतरी को कम आंका जाएगा।

पंजाब के संगरूर जिले की भवानीखेड़ा तहसील के  बिंबर गांव किसान गुरबख्शीश सिंह ने रूरल वॉयस के साथ एक बातचीत में सरकार के एमएसपी के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले गेहूं का उत्पादन कम रहा था उससे किसानों को नुकसान भी हुआ था। ऐसे में सरकार को गेहूं का एमएसपी कम से कम 2200 रुपये प्रति क्विटंल करना चाहिए था जिससे किसानों को राहत मिलती।

रबी मार्केटिंग सीजन (2023-24) के लिए घोषित एमएसपी में सबसे अधिक 500 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी मसूर के एमएसपी में की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मसूर का एमएसपी 5500 रुपये प्रति क्विटंल के पिछले एमएसपी से बढ़कर 6000 रुपये प्रति क्विटंल हो गया है। चना के एमएसपी में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई जो आगामी रबी मार्केटिंग सीजन के लिए 5335 रुपये प्रति क्विटंल हो गया है। वहीं जौ के एमएसपी में 100 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर इसे 1735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सरसों और रेपसीड के एमएसपी में 400 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और इसके बाद आगामी रबी सीजन के लिए सरसों का एमएसपी 5450 रुपये प्रति क्विटंल रो गया है।  वहीं  के सैफफ्लावर एमएसपी में 209 रुपये की बढ़ोतरी गई है जिसके चलते यह 5650 रुपये प्रति क्विटंल हो गया है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!