GST घटने से कृषि उपकरणों के दाम 1.87 लाख रुपये तक घटेंगे, जानिए किस पर होगी कितनी बचत
जीएसटी काउंसिल ने खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर टैक्स की दरों में कटौती का जो फैसला किया है, उससे किसानों को 1.87 लाख रुपये तक की बचत होगी। इन उपकरणों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

जीएसटी काउंसिल ने खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर टैक्स की दरों में कटौती का जो फैसला किया है, उससे किसानों को 1.87 लाख रुपये तक की बचत होगी। इन उपकरणों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत की गई है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृषि उपकरणों पर पुरानी और नई जीएसटी दरों के हिसाब से कीमतों और बचत का अनुमानित विवरण जारी किया। इसमें ट्रैक्टर, पावर टिलर, धान ट्रांसप्लांटर, थ्रेशर, पावर वीडर, ट्रेलर, बीज-खाद देने वाले ड्रिल, हार्वेस्टर कंबाइन, सुपर सीडर, हैपी सीडर, रोटोवेटर आदि शामिल हैं।
कंबाइन और ट्रैक्टरों पर बचत
अभी 12 फुट कटर बार वाले हार्वेस्टर कंबाइन की कीमत 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ 30 लाख रुपये है। जीएसटी दर 5 प्रतिशत होने के बाद इसकी कीमत 28.12 लाख रुपये रह जाएगी। इस पर 1.87 लाख रुपये की बचत होगी। 35 एचपी ट्रैक्टर की कीमत 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ 6.50 लाख रुपये है। इसकी कीमत 5 प्रतिशत जीएसटी के साथ 6.09 लाख रुपये हो जाएगी, जिससे 41 हजार रुपये की बचत होगी। इसी तरह 45 एचपी ट्रैक्टर के दाम 45 हजार, 50 एचपी ट्रैक्टर के 53 हजार और 75 एचपी ट्रैक्टर के 63 हजार रुपये कम हो जाएंगे।
टिलर, ट्रांसप्लांटर, थ्रेशर, पावर वीडर
मंत्रालय के आकलन के मुताबिक 13 एचपी क्षमता वाले पावर टिलर के दाम नई व्यवस्था में 1,78,125 रुपये हो जाएंगे जो मौजूदा के मुकाबले 11,875 रुपये कम होंगे। चार रो वाले धान ट्रांसप्लांटर के दाम 2.46 लाख से घटकर 2.31 लाख, थ्रेशर के 2.24 लाख से घटकर 2.31 लाख और 7.5 एचपी वाले पावर वीडर के दाम 87,920 रुपये से घटकर 82,425 रुपये हो जाएंगे। इन पर 5,495 रुपये से लेकर 15,400 रुपये तक की बचत होगी।
ट्रेलर, सीड ड्रिल, रीपर, सीडर, रोटावेटर
5 टन क्षमता वाले ट्रेलर की कीमत 1.68 लाख रुपये की जगह 1.57 लाख, बीज-उर्वरक ड्रिल की 70,000 की जगह 65,625 रुपये, 8 फुट वाले स्ट्रॉ रीपर की 2.70 लाख रुपये की जगह 2.53 लाख रुपये, हैप्पी सीडर की 1.70 लाख की जगह 1,59,375 लाख रुपये, 6 फुट वाले रोटावेटर की 1.25 लाख की जगह 1.17 लाख रुपये, 8 फुट वाले मल्चर की 1.85 लाख की जगह 1.73 लाख रुपये, न्यूमेटिक प्लांटर की 5.25 लाख रुपये की जगह 4.92 लाख रुपये और स्प्रेयर ट्रैक्टर माउंटेड की 1.50 लाख की जगह 1.40 लाख रुपये रह जाएगी।