टमाटर 30 फीसदी सस्ता मिलेगा, नेफेड और एनसीसीएफ के केंद्रों पर कल से होगी बिक्री
केंद्रीय उपभोक्ता मामले सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में टमाटर की बिक्री की जाएगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों के अलावा जिन अन्य शहरों में टमाटर की बिक्री होगी उनमें पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं। साथ ही, उन शहरों में भी बिक्री की जाएगी जहां टमाटर की कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी केंद्रों पर बाजार कीमत की तुलना में कम से कम 30 फीसदी सस्ता टमाटर मिलेगा ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
महंगे टमाटर से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार किफायती कीमत पर शुक्रवार से देश के कई बड़े शहरों में टमाटर की खुदरा बिक्री करने जा रही है। नेफेड और एनसीसीएफ के जरिये यह बिक्री की जाएगी। सरकारी केंद्रों पर बाजार की तुलना में 30 फीसदी सस्ता टमाटर मिलेगा। देश के कई बड़े शहरों में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। यह पहली बार है जब सरकार टमाटर की खुदरा बिक्री करेगी।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में टमाटर की बिक्री की जाएगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के शहरों के अलावा जिन अन्य शहरों में टमाटर की बिक्री होगी उनमें पटना, वाराणसी, कानपुर और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं। साथ ही, उन शहरों में भी बिक्री की जाएगी जहां टमाटर की कीमतों में काफी ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी केंद्रों पर बाजार कीमत की तुलना में कम से कम 30 फीसदी सस्ता टमाटर मिलेगा ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।
सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) को कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की कृषि उपज मंडियों से टमाटर खरीद कर उन प्रमुख उपभोग केंद्रों में बिक्री करने का बुधवार को निर्देश दिया है जहां पिछले एक महीने में कीमतें आसमान छूने लगी हैं।
रोहित सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में एनसीसीएफ अपने आउटलेट, मोबाइल वैन, मदर डेयरी के सफल और केंद्रीय भंडार के आउटलेट पर टमाटर की बिक्री करेगी। जबकि दूसरे शहरों में नेफेड और एनसीसीएफ अपने आउटलेट और स्थानीय स्तर पर गठजोड़ कर किफायती कीमत पर टमाटर की बिक्री करेगी। उन्होंने बताया कि यह बिक्री कीमतों के सामान्य होने तक जारी रहेगी। उम्मीद है कि अगस्त के शुरू में कीमतें निचले स्तर पर आ जाएंगी।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 117.71 रुपये प्रति किलो रही। सबसे ज्यादा 203 रुपये प्रति किलो कीमत पंजाब के बठिंडा में और सबसे कम कर्नाटक के बिदर में 34 रुपये प्रति किलो रही। दिल्ली में कीमत 150 रुपये, मुंबई में 137 रुपये, कोलकाता में 137 रुपये और चेन्नई में 123 रुपये प्रति किलो रही। जबकि बेंगलुरु में 95-118 रुपये, गुरुग्राम और पटना में 140 रुपये, जम्मू में 147 रुपये, कानपुर और वाराणसी में बुधवार को 120 रुपये प्रति किलो टमाटर की कीमत रही।
सामान्य तौर पर जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं क्योंकि इस दौरान उत्पादन बहुत सीमित मात्रा में होता है। मगर इस साल टमाटर कई शहरों में 200 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुका है जो इससे पहले कभी नहीं रहा था।

Join the RuralVoice whatsapp group















