सोंजॉय मोहंती होंगे इस्मा के नये डायरेक्टर जनरल

निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने सोंजॉय मोहंती को अपना नया डायरेक्टर जनरल (डीजी) नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस्मा के पूर्व डीजी अबिनाश वर्मा द्वारा 29 अप्रैल को इस पद से इस्तीफा देने के चार माह से अधिक समय से यह पद खाली है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक सोंजॉय मोहंती 15 अक्तूबर, 2022 के पहले अपना पद संभाल लेंगे। उनका चयन इस्मा की एक चयन समिति ने किया है।

सोंजॉय मोहंती होंगे इस्मा के नये डायरेक्टर जनरल

निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) ने सोंजॉय मोहंती को अपना नया डायरेक्टर जनरल (डीजी) नियुक्त करने का फैसला लिया है। इस्मा के पूर्व डीजी अबिनाश वर्मा द्वारा 29 अप्रैल को इस पद से इस्तीफा देने के चार माह से अधिक समय से यह पद खाली है। उद्योग सूत्रों के मुताबिक सोंजॉय मोहंती 15 अक्तूबर, 2022 के पहले अपना पद संभाल लेंगे। उनका चयन इस्मा की एक चयन समिति ने किया है। वह इंटरनेशनल स्प्रीट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएसडब्ल्यूएआई) के सेक्रेटरी जनरल रहे हैं। इसके अलावा वह कारपोरेट व सरकार के कार्यक्रमों के  लिए करने का अनुभव रखते हैं।

इस्मा के पूर्व डायरेक्टर जनरल अबिनाश वर्मा और इस्मा के मैनेजिंग बोर्ड के बीच हुए तीखे विवाद के बाद उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी साफ नहीं कहा गया है लेकिन इस्मा के सदस्य चीन मिल मालिकों के साथ एक बैठक में विवाद बढ़ने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। उसके कुछ सप्ताह बाद आधिकारिक रूप से 29 अपैल, 2022 को उनका इस्तीफा सामने आया था। उद्योग सूत्रों के मुताबिक इस विवाद की बड़ी वजह एक बड़े चीनी समूह की इस्मा के सदस्य के रूप में वापसी का मुद्दा रहा था। अबिनाश वर्मा ने सितंबर, 2010 में इस्मा के डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था। वह करीब साढ़े 11 साल इस पद पर रहे। अबिनाश वर्मा रेलवे काडर के अधिकारी रहे हैं। इस्मा के डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्ति के पहले वह फरवरी, 2005 से मई, 2010 तक खाद्य मंत्रालय में शुगर डेवलपमेंट फंड (एसडीएफ) के डायरेक्टर रहे।

इस्मा के डायरेक्टर जनरल के रूप में ज्वाइन करने वाले सोंजॉय मोहंती ने आईआईएम, लखनऊ से मार्केटिंग मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। इसके पहले वह कारपोरेट और सरकारी कार्यक्रमों के लिए काम कर चुके हैं। चीनी उद्योग उनके लिए नया क्षेत्र होगा।

  

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!