लीड्स कनेक्ट का इक्रिसैट से एमओयू, कृषि के टिकाऊ समाधान विकसित करने को हुआ करार  

कृषि मूल्य श्रृंखला के डायनैमिक्स का अध्ययन करने और कृषि में सभी हितधारकों के लिए टिकाऊ समाधान विकसित करने को लीड्स कनेक्ट ने इक्रिसैट (ICRISAT) के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का मकसद कृषि मूल्य श्रृंखला के बीच की खाई को पाटना है। साथ ही उपज व फिनटेक सपोर्ट के लिए किसान केंद्रित समाधान उपलब्ध कराना है।

लीड्स कनेक्ट का इक्रिसैट से एमओयू, कृषि के टिकाऊ समाधान विकसित करने को हुआ करार  
लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर (बाएं) और इक्रिसैट के प्रतिनिधि डॉ. विक्टर अफारी-सेफा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

कृषि मूल्य श्रृंखला के डायनैमिक्स का अध्ययन करने और कृषि में सभी हितधारकों के लिए टिकाऊ समाधान विकसित करने को लीड्स कनेक्ट ने इक्रिसैट (ICRISAT) के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का मकसद कृषि मूल्य श्रृंखला के बीच की खाई को पाटना है। साथ ही उपज व फिनटेक सपोर्ट के लिए किसान केंद्रित समाधान उपलब्ध कराना है।

लीड्स कनेक्ट एग्रीटेक डेटा, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी है। हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) के लिए मार्केटिंग रणनीतियों को लेकर आयोजित किया गया था। लीड्स कनेक्ट सर्विसेज ने इसे एग्रीबिजनेस व इनोवेशन प्लेटफॉर्म 'इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी-एरीड ट्रॉपिक्स' (AIP-ICRISAT) के सहयोग से आयोजित किया।

लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नवनीत रविकर और इक्रिसैट के प्रतिनिधि डॉ. विक्टर अफारी-सेफा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। विक्टर इक्रिसैट के ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम इनेबलिंग सिस्टम्स ट्रांसफॉर्मेशन के डायरेक्टर हैं। इक्रिसैट एक गैर-लाभकारी संगठन है जो दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ग्रामीण विकास के लिए कृषि अनुसंधान करता है। यह कृषि समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए वर्कशॉप, सेमिनार और नॉलेज सेशन भी आयोजित करता है।

लीड्स कनेक्ट पहले से मिर्च, दाल और हल्दी मूल्य श्रृंखला पर काम कर रही है। यह एमओयू पूरे भारत में सीबीबीओ (CBBO), एफपीओ के लिए नए रास्ते खोलेगा ताकि कृषि मूल्य श्रृंखला में बाधाओं को दूर करने, किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता देने, उनकी उपज के लिए बेहतर कीमत उपलब्ध कराने के लिए लीड्स कनेक्ट सेवाओं के साथ सहयोग किया जा सके।

इस मौके पर लीड्स कनेक्ट ने अपना गेम-चेंजिंग ऐप 'अग्रणी' भी लॉन्च किया। यह ऐप कृषि में सभी हितधारकों के लिए विकसित किया गया एंड-टू-एंड सास-बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इसका मकसद कृषि स्पेक्ट्रम में फार्म-टू-फोर्क के सभी बिंदुओं को जोड़ना और स्पेस टेक एनालिटिक्स व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके 'फार्मर फर्स्ट' समाधान उपलब्ध कराना है। यह एग्रीटेक की पहल 'खेत से किचन तक' का एक हिस्सा है।

लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के सीएमडी नवनीत रविकर ने कहा, "अग्रणी को लॉन्च करना और एमओयू पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए एक क्रांतिकारी अवसर है।" अग्रणी का मकसद कृषि सलाह, वित्तीय सेवाओं और बाजार लिंकेज को किसानों, कृषि व्यवसायों और एफपीओ के दरवाजे तक लाना है। यह भंडारण, प्रोसेसिंग और परिवहन जैसी कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों के लिए एफपीओ और कृषि व्यवसायों को समय पर फाइनेंस भी मुहैया कराता है।

रविकर कहते हैं, "यह एक परिवर्तनकारी मूल्य श्रृंखला प्लेटफॉर्म है, जो मंडियों और एफपीओ में होने वाले लेन-देन में बेहद जरूरी पारदर्शिता लाएगा। हमारा मिशन टिकाऊ, स्केलेबल कृषि व्यवसाय इकोसिस्टम बनाने के लिए कृषि मूल्य श्रृंखलाओं को सशक्त बनाना और जोड़ना है। अग्रणी के साथ हम किसान केंद्रित समाधान प्रदान करके इस मिशन को पूरा करने की दिशा में एक कदम उठा रहे हैं।"

Subscribe here to get interesting stuff and updates!