भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर, दोनों देशों में 12 मई को फिर होगी बात
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। शनिवार शाम को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की तरफ से भारत से संपर्क किए जाने के बाद भारत ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। इ

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है। शनिवार शाम को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पुष्टि की कि पाकिस्तान की तरफ से भारत से संपर्क किए जाने के बाद भारत ने युद्धविराम पर सहमति जताई है। इससे पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने “पूर्ण और तत्काल” युद्धविराम पर सहमति जताई है।
विदेश सचिव ने कहा कि दोनों पक्ष शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर के लिए राजी हुए हैं। इस दौरान न तो जमीन पर कोई लड़ाई होगी, न ही समुद्र से या कोई हवाई हमला किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैनिक ऑपरेशंस के महानिदेशक (डीजीएमओ) ने आज दोपहर 3.45 बजे भारत के डीजीएमओ को फोन किया था। उनसे बातचीत में सीजफायर का निर्णय किया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने ग्राउंड स्तर पर इस बारे में निर्देश भेजे। दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को दिन में 12 बजे फिर बात करेंगे। मिसरी ने यह भी कहा कि किसी अन्य मसले पर किसी दूसरी जगह बात करने का अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की वार्ता के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों को सामान्य समझदारी और उत्कृष्ट इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिए बधाई। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”
ट्रंप के पोस्ट के कुछ ही मिनटों बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने कहा, “पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान हमेशा से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहा है।”
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। उसके करीब दो हफ्ते बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर हमले किए थे। उसके बाद दोनों देशों के बीच बुधवार से गोलाबारी चल रही थी।