खाद प्रबंधन के लिए एनडीडीबी ने सहायक कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड शुरू की

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने सोमवार को देश में खाद प्रबंधन की पहल को आगे बढ़ाने के लिए एनडीडीबी मृदा लिमिटेड का शुभारंभ किया। एनडीडीबी मृदा लिमिटेड, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी)  की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस लांचिंग समारोह में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री  डॉ. संजीव कुमार बालयान और डॉ. एल मुरुगन, डेयरी और पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी, एनडीडीबी के चेयरमैन, मीनेश शाह सहित  एनडीडीबी मृदा लिमिटेड के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक संदीप भारती शामिल रहे।

खाद प्रबंधन के लिए एनडीडीबी ने सहायक कंपनी एनडीडीबी मृदा लिमिटेड शुरू की

केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने सोमवार को देश में खाद प्रबंधन की पहल को आगे बढ़ाने के लिए एनडीडीबी मृदा लिमिटेड का शुभारंभ किया। एनडीडीबी मृदा लिमिटेड, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी)  की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इस लांचिंग समारोह में केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री  डॉ. संजीव कुमार बालयान और डॉ. एल मुरुगन, डेयरी और पशुपालन विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी, एनडीडीबी के चेयरमैन मीनेश शाह सहित एनडीडीबी मृदा लिमिटेड के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक संदीप भारती शामिल रहे।

केंद्र सरकार का अनुमोदन प्राप्त होने पर, एनडीडीबी ने 1 जुलाई 2022 को कंपनी अधिनियम, 2013 के अंतर्गत 9.50 करोड़ रुपये की प्रदत्त पूंजी के साथ एनडीडीबी मृदा लिमिटेड स्थापना की है जो कि एक गैर-सूचीबद्ध पब्लिक लिमिटेड कंपनी है ।

इस सुअवसर पर, डॉ. बालियान ने एनडीडीबी मृदा लिमिटेड के एक ब्रोशर भी विमोचन किया और डॉ. मुरुगन ने एनडीडीबी के सुधन ट्रेडमार्क को एनडीडीबी मृदा लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को सौंपा।

इस सुअवसर पर, रूपाला ने कहा कि एनडीडीबी मृदा लिमिटेड से डेयरी किसानों को स्लरी/गोबर की बिक्री के जरिए अतिरिक्त आय प्राप्ति के साधन उपलब्ध होंगे खाना पकाने के ईंधन को  बायोगैस के साथ प्रतिस्थापित करने से किसानों को धन की बचत होगी । गोवंश के गोबर का उचित उपयोग करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इस संबंध में अधिकांश निजी पहल ही हैं। हालांक, यह नई कंपनी खाद प्रबंधन को प्रयासों को व्यवस्थित ढंग से प्रोत्साहन प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि स्लरी पर आधारित खाद के उपयोग को बढ़ावा देने से धीरे-धीरे जैविक खाद के साथ रासायनिक उर्वरकों के प्रतिस्थापन को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारत की आयात पर निर्भरता कम हो जाएगी ।

डॉ. बालियान ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली कंपनी है जो खाद प्रबंधन की मूल्य श्रृंखला बनाकर गोबर के कुशल उपयोग पर ध्यान केंद्रित कर रही है । इससे डेयरी किसानों की आय को बढ़ाने में बहुत योगदान मिलेगा तथा साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और हरित ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा ।

डॉ. मुरुगन ने कहा कि इस खाद प्रबंधन पहल में भारत की वर्तमान एलपीजी की 50 प्रतिशत खपत के समतुल्य, बायोगैस उत्पन्न करने और भारत की 44 प्रतिशत एनपीके की आवश्यकता के समतुल्य, बायो स्लरी का उत्पादन करने की क्षमता है। इसके अलावा, कुशल खाद प्रबंधन से भी सामान्य स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा मिलता है, यह दुधारू पशुओं के उत्पादक आर्थिक जीवन चक्र को बढ़ाने में योगदान देता है जिससे आवारा पशुओं की समस्या से निपटने और जीएचजी उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलती है।

अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि एनडीडीबी ने डेयरी संयंत्रों की बिजली की आवश्यकता की पूर्ति के लिए गाय के गोबर का उपयोग किए जाने की परियोजनाएं भी शुरू की हैं। प्रधानमंत्री द्वारा 23 दिसंबर, 2021 को वाराणसी में इस तरह की पहली परियोजना की आधारशिला रखी गई थी। गोबर पर आधारित जैविक उर्वरकों की सामान्य पहचान करने के लिए एनडीडीबी ने "सुधन" नामक एक ट्रेडमार्क भी रजिस्टर किया है।

एनडीडीबी चेयरमैन मीनेश शाह ने कहा कि एनडीडीबी मृदा लिमिटेड डेरी संयंत्रों के लिए खाद मूल्य श्रृंखला, बायोगैस पर आधारित सीएनजी उत्पादन, बायोगैस पर आधारित बिजली उत्पादन को स्थापना की शुरूआत करेगी। यह नई कंपनी विभिन्न उद्योगों में अनेक उपयोगी सामग्री के रूप में गाय के गोबर का कुशलतापूर्वक उपयोग किए जाने और पारंपरिक लकड़ी, मिट्टी, पेंट इत्यादि के प्रतिस्थापन के तौर इसके उपयोग किए जाने के अवसरों का पता लगाएगी । 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!