किन्नू सड़कों पर फिंकने की नौबत, किसानों ने उपज पर चलाया ट्रैक्टर

किन्नू के लिए मशहूर पंजाब के अबोहर क्षेत्र के किसान इस साल फल का सही भाव ना मिलने से परेशान हैं। इसे लेकर फाजिल्‍का में किसानों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और किन्नू से भरी ट्रॉलियां उलटकर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने किन्नू सड़क पर फेंककर उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।  

किन्नू सड़कों पर फिंकने की नौबत, किसानों ने उपज पर चलाया ट्रैक्टर

किन्नू के लिए मशहूर पंजाब के अबोहर क्षेत्र के किसान इस साल फल का सही भाव ना मिलने से परेशान हैं। इसे लेकर फाजिल्‍का में किसानों ने डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया और किन्नू से भरी ट्रॉलियां उलटकर रोष जताया। इस दौरान किसानों ने किन्नू सड़क पर फेंककर उसके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।  

शुक्रवार दोपहर को अबोहर के कई बागवान किसान संगठनों के साथ डीसी कार्यालय पर विरोध करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया। किसान डीसी कार्यालय जाकर बातचीत करने पर अड़े रहे और धरने पर बैठ गये। देर शाम किसान डीसी कार्यालय के बाहर पहुंचे और किन्नू से भरी ट्रॉलियां पलटते हुए ट्रैक्टर चला दिया। इस विरोध-प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर और भारती किसान यूनियन राजेवाल से जुड़े किसान शामिल थे। 

अबोहर क्षेत्र में किन्नू का भाव मुश्किल से 7-8 रुपये किलो मिल रहा है क्योंकि पर्याप्त मात्रा में किन्नू की खरीद नहीं हो पा रही है। यह पिछले साल के 20-25 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में आधा भी नहीं है। किसानों की मांग है कि कम से कम 12 रुपये के भाव पर किन्नू की खरीद होनी चाहिए। सही भाव ना मिलने किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं। किसान यूनियनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो मंगलवार को 200 ट्रॉलियां लाकर डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे।  

इस साल पंजाब में किन्नू की बंपर पैदावार हुई है। लेकिन उपज का सही दाम और खरीदार नहीं मिलने से किसान निराश हैं। अबोहर के पंजावा गांव के किसान सतनाम सिंह ने अपना 10 एकड़ का बाग उखाड़ दिया था। किसान किन्नू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग भी कर रहे हैं।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!