इफको ने एफपीओ को सशक्त बनाने के लिए एफडीआरवीसी के साथ मिलाया हाथ

यह समझौता इफको के उत्पादों की पहुंच देश के दूर-दराज के गांवों तक बढ़ाएगा। एफपीओ के माध्यम से छोटे किसानों को भी उन्नत और विश्व स्तरीय कृषि उत्पाद मिल सकेंगे।

इफको ने एफपीओ को सशक्त बनाने के लिए एफडीआरवीसी के साथ मिलाया हाथ

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास न्यास (एफडीआरवीसी) के साथ एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी एफपीओ को नैनो उर्वरकों और टिकाऊ कृषि आदानों तक पहुंच दिलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

एफडीआरवीसी, ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य उत्पादक-स्वामित्व वाले सामूहिक उद्यमों को बढ़ावा देना है। इस समझौते से देश भर के 800 से अधिक एफपीओ और लगभग 10 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

समझौते पर इफको के निदेशक (विपणन) योगेन्द्र कुमार और एफडीआरवीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन बिहारी ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत इफको, एफडीआरवीसी से जुड़े एफपीओ को नैनो उर्वरक, विशेष उर्वरक, जैविक इनपुट, जैव-उर्वरक और जैव-अपघटक जैसे टिकाऊ और उन्नत कृषि इनपुट्स की आपूर्ति करेगा। इस पहल का उद्देश्य कृषि उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ाना, साथ ही सामूहिक खेती के माध्यम से टिकाऊ और जलवायु-स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देना है।

इफको के निदेशक (विपणन) योगेन्द्र कुमार ने कहा कि इफको किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और यह समझौता इफको के उन्नत उत्पादों को देश के दूरस्थ इलाकों तक पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे छोटे किसानों को विश्वस्तरीय कृषि आदान किफायती मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगे। 

एफडीआरवीसी के माध्यम से एफपीओ को न केवल गुणवत्तापूर्ण आदान उपलब्ध होंगे, बल्कि संस्थागत क्षमताओं का निर्माण कर उन्हें आत्मनिर्भर ग्रामीण उद्यमों के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही, इस साझेदारी के तहत किसान शिक्षा, नवाचार और स्थानीय नेतृत्व को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Subscribe here to get interesting stuff and updates!