बायर ने धान में शीथ ब्लाइट के प्रकोप से बचाने के लिए ‘फेलुजिट’ फंगीसाइड लांच किया
बायर ने धान की फसलों में शीथ ब्लाइट को नियंत्रित करने के लिए एक नया फंगस-नाशक, फेलुजिट लांच किया है। पेनफ्लुफेन और टेबुकोनाजोल के संयोजन से निर्मित, फेलुजिट पौधों के सभी हिस्सों को दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है। प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों को लक्षित, यह इनोवेशन उपज बेहतर करेगा, श्रम की जरूरत कम करेगा और मृदा जनित रोगाणुों से प्रभावी ढंग से निपटकर सस्टेनेबल खेती को बढ़ावा देगा।

वैश्विक कंपनी बायर ने फेलुजिट फंगीसाइड लांच करने की घोषणा की है। इसे धान की खेती में शीथ ब्लाइट से पौधों के सभी हिस्से को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उत्पाद जुलाई से देश के प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों में उपलब्ध कराया जा रहा है। यह 320 मिली लीटर और 1 लीटर के आकारों में उपलब्ध है।
फेलुजिट फंगीसाइड को पेनफ्लुफेन और टेबुकोनाज़ोल के संयोजन से बनाया गया है। धान की फसल में लगने वाले शीथ ब्लाइट फंगस मिट्टी से ही उत्पन्न होते हैं। यह पौधे के पूरे हिस्से में अपने दोहरे असर के कारण शीथ ब्लाइट के विकास को प्रभावी ढंग से रोकता है। इससे किसानों को एक विश्वसनीय समाधान मिलता है जो फसल की पैदावार और गुणवत्ता को बढ़ाता है।
फेलुजिट का एक ही छिड़काव बेहतरीन प्रभाव प्रदान करता है। इसका असर वर्तमान बाजार मानकों से दोगुने से भी अधिक समय तक रहता है। इसके प्रयोग से किसानों को बार-बार छिड़काव नहीं करना पड़ेगा। इससे उनके समय और श्रम लागत दोनों की बचत होती है।
भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में बायर के फसल विज्ञान प्रभाग के क्लस्टर वाणिज्यिक प्रमुख मोहन बाबू ने कहा, “फेलुजिट किसानों के लिए एक अत्यधिक प्रभावी समाधान है, जो शीथ ब्लाइट पर उत्कृष्ट नियंत्रण प्रदान करते हुए उनकी कृषि पद्धतियों को सुव्यवस्थित करता है। वैश्विक खाद्य सुरक्षा में धान की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए, हमारा नवाचार किसानों को कम प्रयोग के साथ प्रभावी ढंग से रोग प्रबंधन करने, अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने और बढ़ती कृषि चुनौतियों के बीच लाभप्रदता बढ़ाने में सक्षम बनाता है।”
फेलुजिट का अनूठापन इसके डुअल-एक्शन फॉर्मूलेशन में है, जो शीथ ब्लाइट पैदा करने वाले मुख्य जीव, राइजोक्टोनिया से निपटने के लिए दो अवयवों की शक्तियों को जोड़ता है।