तीसरे चरण में 62 फीसदी से अधिक मतदान, जानिए कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग

चुनाव आयोग के ऐप के अनुसार, रात 8 बजे तक इस चरण में लगभग 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 75.50 फीसदी मतदान असम में हुआ जबकि सबसे कम 55.54 फीसदी मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया।

तीसरे चरण में 62 फीसदी से अधिक मतदान, जानिए कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग
X/ECI

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्‍गजों की साख दांव पर लगी है।

रात 9 बजे चुनाव आयोग के ऐप के अनुसार, तीसरे चरण में लगभग 62 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 75.50 फीसदी मतदान असम में हुआ जबकि सबसे कम 55.54 फीसदी मतदान महाराष्ट्र में दर्ज किया गया। बिहार में 57.06 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 69 फीसदी, गोवा में 74.47 फीसदी, गुजरात में 57 फीसदी, कर्नाटक में 69 फीसदी, मध्यप्रदेश में 64.15 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 57.34 फीसदी और पश्चिम बंगाल में करीब 74 फीसदी मतदान हुआ। मतदान के ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और अपडेट हो रहे हैं।    

सपा ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप

उत्तर प्रदेश में इस चरण में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के परिवार के कई सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी की 10 सीटों पर 57 फीसदी से अधिक मतदान हुआ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में "बूथ लूटने" की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के लोगों को पुलिस स्टेशनों में हिरासत में लिया जा रहा था।

संभल लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर भगदड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। संभल में सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क की पुलिस से नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिए और उनके साथ मारपीट की गई। सपा ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए कई जगह भाजपा के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग और फर्जी मतदान के आरोप लगाए।

यूपी में संभल में सबसे ज्यादा, बदायूं में सबसे कम मतदान

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से सबसे ज्यादा करीब 62.81 फीसदी मतदान संभल सीट पर हुआ जबकि सबसे कम 54.05 फीसदी मतदान बदायूं में हुआ। आगरा में 53.99 फीसदी, आँवला में 57.08 फीसदी, बरेली में 57.88 फीसदी, एटा में 59.17 फीसदी, फतेहपुर सीकरी में 57.09 फीसदी, फिरोजाबाद में 58.22 फीसदी, हाथरस में 55.36 फीसदी और मैनपुरी में 58.59 फीसदी मतदान हुआ। 

पश्चिमी बंगाल में हिंसक घटनाएं

पश्चिम बंगाल में चार निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की घटनाएं हुईं। मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीटों के विभिन्न हिस्सों में टीएमसी, भाजपा और कांग्रेस-सीपीआई (एम) कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 76.49 फीसदी मतदान हुआ, उसके बाद मालदाहा दक्षिण (73.68 फीसदी), मालदाहा उत्तर (73.30 फीसदी), और जंगीपुर (72.13 फीसदी) का स्थान रहा। टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस-सीपीआई (एम) गठबंधन ने चुनावी हिंसा, मतदाताओं को डराने-धमकाने और पोल एजेंटों पर हमले से संबंधित अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं।

पहले तीन चरण में लोकसभा की 543 सीटों में से 283 सीटों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। इस प्रकार आधी से अधिक सीटों पर मतदान हो चुका है। अगले चरण में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!