शुरू करना चाहते हैं डेयरी से जुड़ा बिजनेस, मिलेगा 90 फीसदी लोन, यहां करें आवेदन

अगर आप भी डेयरी या पशुपालन से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो पशुपालन अवसंरचना विकास निधि योजना का लाभ उठाकर 90 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

शुरू करना चाहते हैं डेयरी से जुड़ा बिजनेस, मिलेगा 90 फीसदी लोन, यहां करें आवेदन
पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ)

केंद्र सरकार पशुपालन अवसंरचना विकास निधि (एएचआईडीएफ) के जरिए पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में संरचनात्मक विकास को बढ़ावा दे रही है। इस योजना के तहत, किसानों को पशुपालन से जुड़ी इकाईयों की स्थापना के लिए लोन दिया जाता है। ताकि पशुपालन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ें और उत्पादन क्षमता में भी सुधार हो।

केंद्र सरकार ने साल 2020 में इस योजना की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रोत्साहन पैकेज के तहत 15 हजार करोड़ रुपए के एएचआईडीएफ की स्थापना का ऐलान किया था। इसके तहत डेयरी प्रोसेसिंग, मीट प्रोसेसिंग, पशु चारा यूनिट, नस्ल सुधार फॉर्म, पशु टीका और कृषि अपशिष्ट प्रबंधन उद्योग स्थापित करने के लिए निवेश को प्रोत्साहन दिया जाता है। जिसका लाभ व्यक्तिगत उद्यमी, निजी कंपनियां, एमएसएमई और किसान उत्पादक संगठन उठा सकते हैं। 

क्या है योजना के उद्देश्य?

  • दूध और मांस प्रसंस्करण क्षमता तथा उत्पाद की विविधता को बढ़ाना।
  • उत्पादकों को अधिक से अधिक दाम दिलाना।
  • घरेलू उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के दुग्ध व मांस उत्पाद उपलब्ध कराना। 
  • देश की बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए प्रोटीन-युक्त अच्छी गुणवत्ता वाले भोजन को उपलब्ध कराना और कुपोषण को दूर करना।
  • उद्यमिता का विकास और रोजगार के अवसर पैदा करना।
  • निर्यात को बढ़ावा देना और निर्यात में दूध और मांस के योगदान को बढ़ाना। 
  • मवेशियों के लिए सस्ते दाम पर चारा उपलब्ध करना। 

कम ब्यान दर पर मिलेगा लोन?

किसान भाई केंद्र सरकार की इस योजना के माध्यम से लोन लेकर पशुओं से जुड़ी कई मिल्क या फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर सकते हैं। जिसके लिए बैंकों से लोन के रूप में 90 प्रतिशत तक की वित्तीय सहायता बाजार से कम ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी योजना के तहत बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो उद्यमी मित्र पोर्टल पर जाकर उन बैंकों की सूची देख सकते हैं, जो योजना के तहत लोन की सुविधा देते हैं। 

इन इकाइयों की स्थापना के लिए मिलेगा लोन?

  • आइसक्रीम इकाई।
  • पनीर निर्माण इकाई।
  • दूध प्रोसेसिंग इकाई। 
  • फ्लेवर्ड मिल्क निर्माण इकाई।
  • दूध पाउडर निर्माण इकाई।
  • मट्ठा पाउडर निर्माण इकाई।
  • विभिन्न प्रकार की मीट प्रोसेसिंग इकाई। 
  • पशु-आहार संयंत्र इकाई।  
  • पशु नस्ल सुधार फार्म।
  • पशु टीका और औषधि उत्पादन कारखानों की स्थापना। 
  • पशु (भेड़, बकरी, गाय, भैंस) प्रजनन फार्म की स्थापना। 

लोन के लिए कैसे करें आवेदन?

एएचआईडीएफ के तहत लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको उद्यमीमित्र पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। ऐसा करते हुए आपके सामने आवेदन के लिए नया पेज खुल जाएगा। यहां आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद पशुपालन विभाग आपकी एप्लीकेशन की समीक्षा करेगा। विभाग ने अनुमति मिलने के बाद बैंक आपकी एप्लीकेशन को मंजूरी देगा और सभी जरूरी प्रकियाएं पूरी होने के बाद आपके खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसान उद्यमीमित्र पोर्टल पर विजिक कर सकते हैं। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!