अमित शाह ने इफको के नैनो डीएपी को किया लॉन्च, 600 रुपये में मिलेगी आधा लीटर बोतल, आठ राज्यों में बिक्री शुरू

अमित शाह ने इफको के नैनो डीएपी को किया लॉन्च, 600 रुपये में मिलेगी आधा लीटर बोतल, आठ राज्यों में बिक्री शुरू
नैनो डीएपी लॉन्च करते सहकारिता मंत्री अमित शाह, इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी (बाएं से दूसरे), एमडी डॉ. यूएस अवस्थी (दाएं से दूसरे), सहकारिता सचिव ज्ञानेश कुमार (दाएं)।

इफको ने नैनो (तरल) यूरिया के बाद अब नैनो डीएपी को बाजार में उतार दिया है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में नैनो डीएपी को लॉन्च किया। आधा लीटर बोतल की कीमत 600 रुपये रखी गई है। लॉन्चिंग के साथ ही आठ राज्यों में इसकी बिक्री भी शुरू की जा चुकी है। आधा लीटर (500 एमएल) वाला बोतल 50 किलो वाले परंपरागत डीएपी की बोरी के बराबर असरदार होगी।

नैनो (तरल) डीएपी को लॉन्च करते हुए अमित शाह ने कहा कि नैनो (तरल) यूरिया ने उर्वरक क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की शुरुआत की थी। यह उसका अगला कदम है। इससे न केवल खेती की लागत कम होगी बल्कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण ज्यादा पैदावार भी मिलेगी। इसके इस्तेमाल से जमीन की उर्वरता प्रभावित नहीं होगी और प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इफको (इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव) के इस क्रांतिकारी कदम से उर्वरकों के आयात पर निर्भरता घटेगी और विदेशी मुद्रा की देश को भारी बचत होगी। साथ ही उर्वरक सब्सिडी में भी काफी बचत होगी।

यह भी पढ़ेंः वैश्विक बाजार में डीएपी की कीमत गिरकर 553 डॉलर और यूरिया की 315 डॉलर तक आई

अमित शाह ने कहा कि तरल नैनो उर्वरक के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने की यह महत्वपूर्ण शुरुआत है। यह किसानों और खेती से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य खतरों को भी कम करने में मददगार साबित होगा। यह क्रांतिकारी कदम भारत को काफी आगे ले जाएगा और कृषि को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। गौरतलब है कि दुनिया में पहली बार इफको ने तरल नैनो यूरिया और तरल नैनो डीएपी बनाया है। इफको को इसके लिए 20 साल का पेटेंट मिला है। दूसरी कंपनियों द्वारा इस तकनीक का इस्तेमाल करने पर इफको को 20 साल तक 20 फीसदी रॉयल्टी भी मिलेगी। केंद्र सरकार ने पिछले महीने की 2 तारीख को नैनो डीएपी को मंजूरी देते हुए अधिसूचित कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः जनसंख्या विस्फोट पर भारत के लिए सबक लेना जरूरीः डॉ. मेहरोत्रा

इस कार्यक्रम से इतर इफको के चीफ मार्केटिंग मैनेजर रजनीश पांडे ने रूरल वॉयस को बताया कि लॉन्चिंग के साथ ही नैनो (तरल) डीएपी की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। फिलहाल आठ राज्यों में इसकी बिक्री शुरू की गई है और 50 हजार बोतल बाजार में भेजे गए हैं। बाकी राज्यों में एक महीने के भीतर बिक्री शुरू हो जाएगी। खरीफ की बुआई शुरू होने तक देश भर में नैनो डीएपी को उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिन राज्यों में अभी बिक्री शुरू हुई है उनमें राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल हैं। फिलहाल गुजरात के कलोल स्थित इफको के प्लांट में नैनो डीएपी का उत्पादन किया जा रहा है। 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!