पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम-किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 16वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की।

पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचे पैसे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल से पीएम-किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 16वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री ने यवतमाल में विभिन्न विकास योजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण किया। 

मोदी सरकार ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सालाना 6 हजार रुपये की राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में पहुंचाने के लिए पीएम-किसान योजना की शुरुआत की थी। अब तक सरकार 11 करोड़ से अधिक किसानों को 16 किस्तों में कुल तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि ट्रांसफर कर चुकी है। 

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में पीएम-किसान के अलावा नमो शेतकरी महासम्मान निधि की किस्त भी वितरित की। इस योजना के तहत किसानों को पीएम-किसान के 6 हजार रुपये के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है। इस तरह महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। महाराष्ट्र के प्रधानमंत्री ने कई सिंचाई और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की।

जिन लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम-किसान की किस्त नहीं पहुंची है, वे हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर पूछताछ कर सकते हैं। पीएम-किसान की किस्त पाने के लिए सभी लाभार्थी किसानों को अपनी ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंक करवाना अनिवार्य है। 

योजना के तहत पंजीकृत किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in या फिर कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना ई-केवाईसी करवा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐप के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अब किसान घर बैठें ई-केवाईसी करवा सकते हैं। 

PM kisan Yojana: ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची में नाम 

  • पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
  • 'बेनिफिशियरी लिस्ट' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव को चुनें
  • 'गेट रिपोर्ट' पर क्लिक करें
  • लाभार्थियों की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं 

Subscribe here to get interesting stuff and updates!